Revolver Rani and her lover announced that they decided to get married together. She has denied of being equipped with any kind of firearm on the aforesaid day saying, "Why will I go there with a pistol when a person, whom I am in love with since the past eight years, was ready to flee with me."
यूपी में 15 मई को दूल्हे अशोक को बूंदूक की नोक पर मंडप से उठाने वाली प्रेमिका अब उसी से शादी करने जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने अशोक और उसकी प्रेमिका वर्षा को पकड़ लिया था। अपने बयान में वर्षा ने पुलिस से कहा था कि वह मंडप पर बंदूक लेकर नहीं गई थी और न ही उसने अशोक को किडनैप किया था बल्कि वह खुद वर्षा के साथ गया था